भारत का एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जिसका हवा में झूलता है खंभा

भारत में ऐसे कई रहस्यमय मंदिर हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं,

ऐसा ही भारत का प्रसिद्ध मंदिर लेपाक्षी मंदिर है, जो अपने झूलते खंबे के लिए जाना जाता है।

लेपाक्षी मंदिर 'हैंगिंग पिलर टेंपल' के नाम से भी काफी मशहूर है।

  इस मंदिर में कुल 70 खंबे हैं, जिसमें से एक खंबा ऐसा है जो जमीन से बिल्कुल भी जुड़ा हुआ नहीं है।

यहां आने वाला हर व्यक्ति टेस्ट करने के लिए खंबे के नीचे कपड़ा डालकर जरूर देखता है।

ये खंबा जमीन से आधा इंच ऊपर उठा हुआ है।

वीरभद्र मंदिर का निर्माण 1530 में दो भाइयों- विरुपन्ना नायक और विरन्ना द्वारा किया गया था,

ऐसी मान्यता है कि मंदिर के खंबे के नीचे से कुछ निकाल लेने से घर में सुख समृद्धि आती है।