दिन में दो बार गायब होता है भगवान शिव मंदिर, फिर दिखने लगता है

Photo - Social Media

गुजरात के बढ़ोदरा में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर बना हुआ है 

Photo - Social Media

जो दिन में जलमग्न होकर वापस दिखना शुरू कर देता है।

Photo - Social Media

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर समुद्र के किनारे पर स्थित है 

Photo - Social Media

बता दें कि मंदिर का ओझल हो जाना कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक प्राकृतिक घटना है

Photo - Social Media

दरअसल दिन में  दो बार समुद्र का जल स्तर इतना बढ़ जाता है

Photo - Social Media

समुद्र में सुबह के समय और शाम के समय जल स्तर ऊचा आता है |

Photo - Social Media

इस द्रश्य को देखने के लिए रोजाना लोग आते है और live इस द्रश्य को देखते है ,

Photo - Social Media