" ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की , ऐसे तिरेंगे को सदा दिल में बसाये रखना  " !!

" दे सलामी इस तिरेंगे को जिससे तेरी शान है , सर हमेशा ऊचा  रखना  जब तक दिल में जान है " !! 

" जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधो पर जी जाती है , दुसरे के कंधो पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है  " !! -शहीद भगत सिंह  

" मेरे पास एक लक्ष्य है,जिसे मुझे हर हाल पूरा करना है | मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है  मुझे नैतिक विचारो की धारा में नही बहना है " !!  -बोस    

" शिक्षा वो शेरनी है ! जो इसका दूध पियेगा , वो दहाड़ेगा " !! - Dr. BR Ambedkar   

" सरकार की तोप और बंदूके हमारा कुछ भी नही कर सकती ! हमारी निर्भयता ही हमारा कवच है " !! - सरदार पटेल    

" हिन्दुस्तान जिंदाबाद है  और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा " !! भारत माता की जय !!!!