मकर संक्रांति के दिन भूलकर न करे ये काम , आप भी जान लों 

मकर संक्रांति पर मकर राशी में सूर्ये के प्रवेश के साथ शादी , घर प्रवेश , घर बनाना , आदि शुभ काम शुरू करते है | 

मकर संक्रांति को बहुत साडी जगह पैर खिचड़ी , उतरायण और लोहड़ी भी कहा जाता है | 

इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को रात 8 बजकर 43 मिनट से शुरू हो जाएगी | 

इसका पुण्य काल १५ जनवरी को  सुबह 6 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा 

जयपुर में घुमने की सबसे शानदार जगह 

1. पेड़ो की कटाई न करे  मकर संक्रांति पैर पेड़ो की कटाई अशुभ माना जाता है और इस दिन तुलसी के पते भी न तोड़े | 

नशे का सेवन न करे  इस दिन आप किसी भी तरह का नशा न करे , शराब , सिगरेट , गुटका , आदि नशीले पदार्थो से बचे | 

भिखारी को खाली हाथ न भेजे  इस दिन और हमेशा कभी भिखारी को खाली हाथ अपने घर से न भेजे |