ज्योति मोर्य की शादी आलोक मोर्य से साल 2010 में हुई थी उस वक्त ज्योति स्नातक कर रही थी

ज्योति पढाई में होशियार थी तो आलोक ने उसकी रूचि को देखते हुए उसे PCS की तैयारी कराने का फैसला किया

आलोक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है लेकिन पैसा ना होने पर भी रिश्तेदारों से उधार मांग कर कोचिंग कराने का प्रबंध किया

ज्योति मोर्य और आलोक मोर्य के दो जुड़वाँ बेटिया है जो अभी ज्योति के साथ ही रह रही है

2015  में ज्योति मोर्य ने 16 वी रैंक के साथ PCS क्लियर किया

SDM  ज्योति मोर्य सेमिखेडी के चीनी मील में GAM के पद पर कार्यरत है

इस बीच ज्योति का PCS अधिकारी मनीष दुबे से अफेयर हो गया यह बात आलोक को तब पता चली ...

जब ज्योति का फ़ोन आलोक के हाथ लग गया ज्योति और मनीष के बीच हुई बातचीत इन्टरनेट पर वायरल हो गयी है  ...

पद के मदहोश में ज्योति ने आलोक के साथ साथ लाखो लडकियों का करियर बर्बाद कर दिया ..