घर की इस दिशा में रखे धातु का कछुआ , जेब नही रहेगी खाली 

फेंगशुई के अनुसार घर में कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है | 

घर में हमेशा फेंगशुई कछुए को उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए | 

उतर दिशा में कछुआ रखने से धन की प्राप्ति तो होती है लेकिन साथ में दुशमनो पर भी भार रहता है | 

यदि आप दूकानदार या आपका बिज़नस है तो कछुए को अपनी दुकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दे |

फेंगशुई के अनुसार आप करते है तो आपको धन राशी में कभी किसी के सामने हाथ फेलाने की जरुरत नही पड़ेगी | 

यदि घर में कोई भी इन्सान बीमार रहता ह तो दक्षिण - पूर्व में लकड़ी का कछुवा रख दे |