विवेक बिंद्रा और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी

आरोप है कि मोटिवेशनल स्पीकर ने कमरे में बंद कर पत्नी की पिटाई की। 

आरोप है कि मोटिवेशनल स्पीकर ने कमोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के सेक्टर-126 थाने में पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।मरे में बंद कर पत्नी की पिटाई की। 

विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी यानिका का शादी 6 दिसम्बर 2023  को हुआ है।

7 दिसम्बर शाम को विवेक अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे।

आरोप है कि पत्नी यानिका के बीच बचाव करने पर विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया।

गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका की पिटाई किया।

मारपीट से यानिका के कान का पर्दा फट गया। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं।

घायल यानिका का इलाज दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित अस्पताल में कराया गया।

Please click here for next story