दुनिया के सबसे आलिशान घर एंटीलिया से जुड़े कुछ अनजाने  फैक्ट्स 

क्या आप जानते है इस घर का नाम एक महासागर के द्वीप के नाम पर रखा गया है | 

एंटीलिया दक्षिण मुंबई के ऑल्टमाउंट रोड पैर बना है | 

एंटीलिया में कुल 27 फ्लोर है जो दुनिया के सबसे महंगे घरो में से गिना जाता है | 

एंटीलिया में 6 फ्लोर तक पार्किंग एरिया बनाया हुआ है और साथ ही एक हेलीपेड बनाया गया है |  

एंटीलिया के मुख्य गेट पर हमेशा सिक्योरिटी रहती है जिससे कोई अनजान इंसान इस मकान के आस पास न आ सके | 

एंटीलिया से जितना भी कचरा निकलता है वो बिजली बनाने के लिए काम में लिया जाता है | 

यदि एंटीलिया में काम करने वालो की गितनी करे तो वो 600 लोग है जो एंटीलिया में काम करते है |