मुकेश अंबानी को मिली फिर से एक बार और मारने की धमकी 

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान होने के कारण उनको जान से मारने की धमकिया आती है |

मुकेश अंबानी ने हमेशा भारत को सहायता प्रदान की है जब भी भारत मुसीबत में आया है तब हमेशा मुकेश अंबानी ने साथ दिया है |

मुकेश अंबानी जान की मारने की धमकियों के बाद अपनी फॅमिली के साथ भारत को छोड़ने को भी कहा था |

मुकेश अंबानी को कुछ समय पहले भी जान मारने की धमकी मिल चुकी है |

आज मुकेश अंबानी जो भी है सिर्फ वो अपनी मेहनत के बल बुत्ते है | फिर भी लोगों को पेशानी है उनसे 

पहली बार मुकेश अंबानी को उनके घर  एंटीलिया के बाहर कार में धमकी भरी चिट्टी मिली थी |

इस बार उनके घर नही उनके हॉस्पिटल में कॉल पर धमकी मिली है |