ओडिशा ट्रेन दर्दनाक हादसे में 50 लोगो की मौत , 370 लोगो से ज्यादा घायल
ओडिशा के बलासौर ज़िले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ |
रेलवे स्टेशन पैर कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गयी |
इस दर्दनाक हादसे में 50 लोगो की मौत और 350 से भी ज्यादा लोग घायल हुए |
केंद्रीय रेल मंत्री ने म्र्तको के परिजनों को 10 लाख रूपए और घायल लोगो के लिए २ लाख रूपए की राशी देने की घोषणा की |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के इस दुर्घटना पर दुःख जताया है |
घायलों को पास के बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है |
इसकी वजह से कई ट्रेने रद्द क्र दी गयी है और अभी लगातार बचाव कर्मी लगा हुआ है |