कुनो नेशनल पार्क में लाये गये नामीबिया से 8 चीतों के नाम मिलने की तैयारी चल रही है |

भारत सरकार ने इनके नामों की प्रतियोगिता online भी चलाई है जिसमे भारत के निवाशी नाम सुझाव करेंगे |

online प्रतियोगिता के तहत 11 हजार से भी ज्यादा नाम आये है |और चिता प्रोजेक्ट के लिए 18 हजार नाम आये है |

अब भारत सरकार को इन नामों में से चीतों और चीता प्रोजेक्ट का नाम रखने में सुविधा  हो जाएगी |

भारत की धरा पर 70 साल बाद 8 चीतों को 17 सितम्बर  को कुनो पार्क में लाया गया था |

25 सितम्बर को मन की बात कार्यक्रम ने नरेंद्र मोदी ने इनके नामकरण की बात कही थी |

नामीबिया से लाये चीतों की सुरक्षा में भारत सरकार कोई कमी नही रखी है | यहाँ तक उनकी सुरक्षा के लिए डॉग्स भी तैनात कर दिए है |

जल्दी ही भारत सरकार ने इन 8 चीतों का नामकरण करेंगे |

इन चीतों के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे click करिये |