पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी इसरो से पहले शुरू होकर आज बर्बाद हो गयी? ...
Image - Google
पाकिस्तान में स्पेस एजेंसी SUPARCO की स्थापना भारत की स्पेस एजेंसी इसरो से भी पहले हुई थी।
Image - Google
पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम SUPARCO है
Image - Google
पाकिस्तान ने 16 सितंबर 1961 में स्पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (SUPARCO) बनाया
Image - Google
साउथ एशियन वॉयस के मुताबिक SUPARCO को शुरूआत में स्पेस में काफी सफलताएं हासिल हुईं.
Image - Google
अमेरिका की मदद से पाकिस्तान ने 1962 में Rehbar-1 के तौर पर अंतरिक्ष में अपना पहला रॉकेट लॉन्च किया. वह ऐसा करने वाला दुनिया का 10वां मुल्क बना.
Image - Google
अमेरिका को 1960 के दशक में मून मिशन की लॉन्चिंग के लिए लोकेशन की तलाश में मदद करने वाली पाकिस्तान स्पेस एजेंसी ही थी
Image - Google
पाकिस्तान ने 62 साल में सिर्फ पांच सैटेलाइट ही छोड़े हैं.
Image - Google
पाकिस्तान ने अब तक पांच सैटेलाइट्स स्पेस में भेजे हैं. इसमें बद्र-1, बद्र-बी, पाकात-1आर, पाकसाक-1, आईक्यूब-1 और पाकिस्तान रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट.
Image - Google
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने अब तक सैकड़ो सैटेलाइट छोड़े दिए हैं.
Image - Google
Next Story -
चंद्रमा का जन्म कैसे हुआ था ?