राम मंदिर के लिए 3 दिनों तक बिस्तर पर नहीं सोएंगे PM मोदी
Image - Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 दिनों से लागातार अनुष्ठान पर हैं।
Image - Getty Images
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी मंगलवार यानी 16 जनवरी से शुरू हो चुका है।
Image - Getty Images
यह 22 जनवरी तक लागातार चलेगा।
Image - Getty Images
राम मंदिर के वैदिक पुजारी सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग 150 विद्वान भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री 11 दिनों से उपवास कर रहे हैं।
Image - Getty Images
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले वह पीएम मोदी बिस्तर पर नहीं सोएंगे
इस दौरान वह कठोर उपवास रखेंगे और केवल फलों का सेवन करेंगे
अंडमान की 6 दिन ट्रिप प्लान -