ओडिशा ट्रेन हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुःख 

ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहानागा रेलवे स्टेशन पर एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है |

इस हादसे में 50 लोगो की जान जा चुकी और 350 लोग से ज्यादा घायल हो गये | 

बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के आपस में जब्बरदस्त टकराव हो गया | 

बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के आपस में जब्बरदस्त टकराव हो गया | 

रेलवे मंत्री ने म्र्तको के परिजनों को 10 लाख राशी और घायल हुए लोगो को २ लाख राशी देने की घोषणा की | 

इस हादसे पर  माननीय प्रधानमंत्री और रास्ट्रपति दोनों ने दुःख जत्ताया है | 

इस हादसे में हुए घायल लोगो को पास के मेडिकल कॉलेज में लाया गया है जहा उनका उपचार शुरू कर  दिया गया है | 

आप सभी भगवान् से प्रार्थना करे की सभी घायल लोग जल्दी ठीक हो जाये और म्र्तको के परिजनों को हिम्मत दे |