जानें फ्रांस राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन जयपुर का दौरा करने वाले हैं।

आज दोपहर करीब 2:30 बजे उनका स्पेशल विमान जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा

आमेर से लेकर सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे 

मोदी जी फ़्रांस के खास मेहमान का जन्तर मंत्र पर स्वागत करेंगे 

उसके बाद आमेर किला , हवा महल  होते हुए शाम को रामबाग होटल रुकेंगे 

 हैंडीक्राफ़्ट वस्तुओं का भीम यूपीआई से करेंगे भुगतान

राम बाग होटल में खाना खाकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे |