राधिका मर्चेंट कौन है और अन्नत अम्बानी से हुई उनकी सगाई
नकोर हेल्थकेयर के मालिक विरेन मर्चेंट और शेला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट है |
हाल ही में अन्नत अम्बानी और राधिका दोनों की सगाई राजस्थान के श्री नाथ मंदिर में सगाई की है |
नीता अम्बानी के बारे में और उनकी रोचक बाते जाननी है आपको
यहाँ पढ़े
उदयपुर से ४८ किलोमीटर दूर राजस्थान के नाथद्वारा में श्री नाथ मंदिर में दोनों की सगाई का कार्यक्रम हुआ |
अन्नत और राधिका काफी समय से एक साथ अच्छे दोस्त की तरह रहे है |
दोनों परिवार इस रिस्ते को लेकर बेहद ही खुश थे क्योकि वो अब अपने जीवन की यात्रा शुरू क्र रहे है |
आप लोगो ने सायद आकाश और अम्बानी परिवार के कई कार्यक्रमों में भी राधिका को देख चुक होंगे |
अनंत और राधिका की एक जीवन की नई सफ़र शुरू होने पैर हम और आप की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाये देना चाहते है |
अनत और राधिका की शादी भी बहुत जल्दी होने वाली है जिसके बारे में हम जरुर आप को बतायेंगे |