रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मरे लोगो के लिए राशी की घोषणा की | 

आज ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास ट्रेन का दर्दनाक हादसा हुआ | 

जिसमे 50 लोगो की मौत और 360 के करीब लोग घायल हुए | 

बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच एक दर्दनाक हादसा  हुआ | 

इस टकराव के कारण 50 लोगो की मौत और 360 के करीब लोग घायल हो गये | 

ओडिशा के ट्रेन हादसे को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुःख जाहिर किया है | 

इसी दौरान रेलवे मंत्री अशिविनी वैष्णव ने मरे लोगो को 10 लाख और घायल लोगो को २ लाख राशी देने की घोषणा की | 

इस दौरान इस स्टेशन पैर एक साथ 3 ट्रेन आपस में टकराई गयी है |