SDM ज्योति मोर्य और उनके पति आलोक मोर्य का विवाद अब अदालत पहुच गया है इस बीच खबर है कि ....
आलोक ने खुद की हत्या होने का अंदेशा जताया है की उसकी पत्नी मनीष के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है
मनीष दुबे उन्ही के साथ होम गार्ड में जिला कमान्डेंट है जिनका ज्योति के साथ अफेयर चल रहा है
आलोक ने मनीष दुबे और ज्योति को होटल में एक साथ पकड़ा था
ज्योति ने होम गार्ड विभाग में लिखित जवाब में कहा है की ये उनका पर्सनल मामला है
इसके लिए वो अदालत में लड़ाई लड़ रही है और कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेगी
भविष्य में अब चाहे कुछ भी हो पर ज्योति ने लाखो लडकियों के सपनो पर पानी फेर दिया है
लडकियों के लिए आदर्श बनने की जगह ज्योति उनके लिए अभिशाप बन गयी
Next Stories -
शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का अन्तर्राष्ट्रीय करियर समाप्त