ताजमहल को डिज़ाइन करने वाला शख्स कौन था ?

ताजमहल दुनिया के 7 अजूबो वाली इमारतो में शामिल है | 

ताजमहल का हर हिस्सा सोच विचार और वास्तुकला के हिसाब से बनाया गया है | 

क्या आप जानते है की ताजमहल को किसने ऐसा स्वरूप दिया है ? 

कौन था ताजमहल को डिजाईन करने वाला शख्स ? 

ताजमहल के डिज़ाइनर यूनेस्को के अनुसार उस्ताद अहमद लाहौरी थे | 

कहा जाता है की शाहजहाँ ने उस्ताद अहमद को ही ताज का जिम्मा दिया गया था | 

मुगलकाल के कई दस्तावेज़ के अनुसार ताज बनाने में कुल 37 आर्किटेक्चर  लगे थे |