पढ़ाने का यह मतलब नही की टॉर्चर करेंगे , रिश्ते मेने नही अलोक ने बदनाम किया ,
पीसीएस अधिकारी और ज्योति मौर्या और उनके पति मौर्या के विवाद घर - घर की चर्चा बन गयी है |
इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों एक दुसरे के खिलाफ आरोप लगाये जा रहे है |
इस सिलसिले के दौरान ज्योति मौर्य ने ये बात मीडियाकर्मियों से बात की जिसमे अपने पति के बारे में यह बात उन्होंने स्वीकार की
उनकी पढाई -लिखाई में उनके पति आलोक मौर्या ने सुनका साथ दिया है |
तब ज्योति ने ये भी कहा की यदि आप पढ़ा - रहे हो तो इसका अर्थ ये नही होता की आप टॉर्चर करेंगे |
ज्योति ने कहा की सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है मुझे उससे कोई फर्क नही पड़ता में क़ानूनी लड़ाई लड़ रही हु |
यह हमारा आपस का मामला है और पति - पत्नी का मामला है |
Next Stories -
लखनऊ पहुची एसडीएम् ज्योति मौर्या , अब शासन में रख रही है अपना पक्ष -