सोवियत यूनियन  का लूना 1 स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा तक पहुंचने वाला पहला अंतरिक्ष यान था.

सोवियत यूनियन ने 1961 में अंतरिक्ष में पहला मानव भेजा. 

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1966 में अपना पहला स्पेसक्राफ्ट सर्वेयर 1 चांद पर भेजा.

चीन ने 2007 में मिशन मून की शुरुआत की. उसने सबसे पहले 2007 चांग'ई-1 मिशन और 2010 में दूसरा मिशन चांग'ई-2 भेजा

ड्रैगन को 2013 में चांग'ई-3 मिशन के जरिए कामयाबी मिली और वह चांद पर स्पेसक्राफ्ट भेजने वाला तीसरा देश बन गया.

चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने बुधवार (23 अगस्त) को चांद के साउथ पोल पर उतरने में सफलता हासिल कर ली है.

.इसके साथ ही चांद के इस हिस्से पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है.