नामीबिया से लाये गये 8 चीतों को अब कुनो पार्क लगा अच्छा
भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी की गयी थी भारत में चीते विलुप्त हो गये थे |
नामीबिया से 8 चीतों को सितम्बर महीने में भारत में लाया गया था |
15 दिन पहले 8 चीतों में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था |
इन 2 चीतों ने 15 दिन के दौरान ही 2 बार शिकार कर दिया |
अब इनके रवेये से बाकि 6 चीतों को भी छोड़ने की प्लानिंग चल रही है |
नामीबिया से लाए 8
चीतों में से 5 तो मादा है तो 3 नर चीते है |
बीच में इन मादा में से एक की गलत खबर फैल गयी थी की एक प्रेगेंट चीता है |
सरकार इन चीतों के लिए स्पेशल फ़ोर्स डॉग्स भी लगाये है इनकी सुरक्षा के लिए |
कैसे करेंगे कमांडो डॉग्स इनकी सुरक्षा तो जानिए