मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप,

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप,

6 दिसंबर, 2023 को Vivak ने यानिका से शादी की

और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई

विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी से जमकर मारपीट की.

विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है.

उनकी पत्नि याचिका ने सोशल मीडिया पर चोट के निशान भी दिखाए है।

वैभव क्वात्रा ने बताया कि उसकी बहन यानिका को इतनी चोट लगी है कि उसे सुनाई देना भी बंद हो गया.

डॉ .विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक है |