G -20 क्या है और इसका क्या उद्देश्य रहता है ?
G20 की स्थापना 26 सितंबर, 1999 को हुई थी। G20 का पूरा नाम ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है।
भारत ने पहली बार 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 का आयोजन किया है.
जिसमें 30 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हुए हैं
जी20 के मंच पर आर्थिक विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी |
भारत दुनिया को अपनी ओर निवेश बढ़ाने के लिए आकर्षित करेगा.
जी-20 के एक्शन प्लान से सतत विकास लक्ष्यों में तेजी आएगी,
इस साल जी20 की थीम है वसुधैव कुटुंबकम है. इसका मतलब होता है, एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य.
Next Stories -
' भारत ' नाम की बात रास्ट्रपति के इस लेटर के बाद तेजी से फैली -