कुलधरा की असली कहानी क्या है ? 

राजस्थान की धरती न सिर्फ अपने कठिनाई के लिए जानी जाती है | 

बल्कि इस मिट्टी में कई ऐसी जगह जो लोगो को एक दम हैरान कर देने वाली 

जैसलमेर से 14 किलोमीटर की दुरी पर एक कुलधरा का किस्सा है ..

ये गाँव करीब दो सदियों पहले उजड़ गया है था | 

लेकिन कुलधरा को लेकर आज भी लोगो के मन में इसको जानने के लिए दिलचस्प है ,

कुछ लोग इसे भूतिया बताते है तो कुछ इस गाँव को श्रापित बताते है | 

कहा जाता है की 18 वी सदी की शुरुआत के किसी साल में इस गाँव की किस्मत बदल ही गयी थी | 

बताया गया है की सालिम सिंह कुलधरा के ग्राम प्रधान की बेटी पर मोहित हो गया |

बताया गया है की सालिम सिंह कुलधरा के ग्राम प्रधान की बेटी पर मोहित हो गया |

अपने गाँव की बेटी की इज्जत बचाने के खातिर ये गाँव रातोंरात इस गाँव को छोडकर निकल गये | 

जाते जाते गांववालों ने ही श्राप दिया की ये गाँव दुबारा कभी बस नही पायेगा |