वह कौनसा धारावाहिक था जिसके आने पर गावं - शहर की गलियाँ सुन पड़ जाती थी ?
रामायण
एक बहुत ही सफल भारतीय टीवी शृंखला है,
जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन रामानन्द सागर के द्वारा किया गया
78-एपिसोड के इस धारावाहिक का प्रसारण दूरदर्शन पर
25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक रविवार के दिन सुबह 9:30 बजे किया गया।
रामायण episode मुख्यतः वाल्मीकि रामायण और तुलसीदासजी के रामचरितमानस पर आधारित है।
28 मार्च 2020 से दूरदर्शन चैनल पर रामायण कार्यक्रम का पुनः प्रसारण हुआ है।
जब देश में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित हुआ है।
रामायण कार्यक्रम को एक बार फिर दूरदर्शन चैनल पर सर्वाधिक दर्शक रेटिंग मिली
लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में जून 2003 तक यह "विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक" के रूप में सूचीबद्ध था।
लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में जून 2003 तक यह "विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक" के रूप में सूचीबद्ध था।
Next Story
पाकिस्तान में ट्रेनों की संख्या कितनी है , Pakistan Me Train ki Sankhya Kitna Hai -