कौन सा देश ज्यादा खूबसूरत है भारत या पाकिस्तान?

अध्ययन के अनुसार, सबसे आकर्षक राष्ट्रीय वस्तुओं की सूची में भारत पहले स्थान पर है

जबकि पाकिस्तान 27वें स्थान पर आता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे, स्वीडन तीसरे, जापान चौथे और कनाडा पांचवें स्थान पर रहे। 

छटे नंबर पर कनाडा और सातवे नंबर पर ब्राज़ील को बताया गया है.

भारत की एतिहासिक चीजों के लिए देश-विदेश के लोग भी भ्रमण करने आते है।  बताया गया है. 

 भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित एक विश्व धरोहर ताजमहल , और विश्व के ७ अजूबों में से एक है।

भारत की खूबसूरती के समाने पाकिस्तान की खूबसूरती फीकी पड़ जाती हैं

Pakistan अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उनकी हालात के जिमेदार वहां की सरकार है ,