राम मंदिर का निर्माण पहले किसने और कब करवाया था ? 

Photo - Social Media

भगवान राम की नगरी अयोध्या हजारों महापुरुषों की कर्मभूमि रही है।

यहां पर भगवान राम का जन्म हुआ था। इसलिए इसे राम जन्मभूमि कहा गया है।

अगस्त 2003 में पुरातात्विक विभाग के सर्वे में कहा गया कि बाबरी मस्जिद के नीचे  मंदिर होने के संकेत मिले हैं।

Photo - Social Media

भूमि के अंदर दबे खंबे और अन्य अवशेषों पर अंकित चिन्ह और मिली पॉटरी से मंदिर होने के सबूत मिले हैं।

100 वर्ष पूर्व उज्जैन के चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य को राम भूमि पर कई चमत्कारी सकेंत मिलते थे।

Photo - Social Media

तब उन्होंने यहां के योगी और पंडितों से पूछा तो उन्हें ज्ञात हुआ कि यह श्रीराम की अवध भूमि है।

Photo - Social Media

 तब उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर काले रंग के कसौटी पत्थर वाले 84 स्तंभों पर विशाल मंदिर का निर्माण करवाया था

Photo - Social Media

1527-28 में अयोध्या में स्थित भव्य मंदिर को तोड़ दिया गया और उसकी जगह बाबरी मस्जिद खड़ा किया गया।