भारत में रविवार को छुट्टी किसने शुरू की?

पूरे सप्ताह भर काम करने के बाद आखिरकार रविवार का इंतजार रहता है।

कई बार जॉब्स करने वाले से हमने सुना है कि रविवार की छुट्टी रखने वाले का शुक्रिया

क्या आप जानते हैं कि आखिर रविवार किसने शुरू किया।

 जब अंग्रेजों की सरकार थी तो उस वक्त ब्रिटिश अधिकारी समेत 6 दिन काम करके रविवार को  चर्च जाते थे।

 लेकिन मजूदर को सप्ताह के सातों दिन मिल में काम करना पड़ता था।

मजदूरों की इस परेशानी उस वक्त के मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने समझा ।

उन्होंने ब्रिटिश सरकार के सामने संडे को छुट्टी का प्रस्ताव रखा।

10 जून 1890 को ब्रिटिश सरकार ने आखिरकार रविवार को छुट्टी का दिन घोषित कर दिया गया।