कौन है डॉ . विवेक बिंद्रा ?

विवेक बिंद्रा एक प्रसिद्ध भारतीय प्रेरक वक्ता , कॉर्पोरेट ट्रेनर, यूट्यूबर हैं ।

डॉ विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ है | 

विवेक बिंद्रा के नाम पर 11 विश्व रिकॉर्ड बने है , 

डॉ . विवेक बिंद्रा लोगो को प्रेरित करते है जिससे लोग अपनी वास्तविक शमता को पहचान सके , 

मारुती सुजुकी ने 2 वर्षो तक उन्हें " ट्रेनर ऑफ़ द ईयर अवार्ड " से समानित किया है 

विवेक बिंद्रा के YouTube पर 2 करोड़ लोग फॉलो करने वाले है , 

विवेक बिंद्रा को एशिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कोच और मोटिवेशन स्पीकर माना जाता है