पाकिस्तान ने एक बार फिर वर्ल्ड कप से बायकाट की धमकी दी है

पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा है की  हम वर्ल्ड कप खेलने भारत नही जाएंगे 

दरअसल  भारत अपने प्लेयर्स की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू की मांग पर अड़ा है 

पाकिस्तान इसी बात से तिलमिलाया हुआ है  व बार बार वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी दे रहा है 

अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप नही खेलता है तो पीसीबी को बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है  

क्योकि ICC भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद सबसे ज्यादा रकम पाकिस्तान को देता है   

साथ ही ICC ,पाकिस्तान के वर्ल्ड कप नही खेलने पर कई तरह के प्रतिबंध लगा सकता है    

पहले से ही कंगाल पाकिस्तान के लिए  वर्ल्ड कप में न खेलने का  फैसला  लेना आसान नही होगा