नोवाक जाकोविच का जन्म 22 मई 1987 को बेलग्रेड , सर्बिया ( उस समय का युगोस्लाविया ) में हुआ
जब जाकोविच केवल 4 साल के थे तब युगोस्लाविया में गृह युद्ध छिड़ गया
युद्ध के माहौल के बीच उनके परिवार को दूसरी जगह पलायन करना पड़ा
सूत्रों के अनुसार नोवाक के परिवार को कई दिनों तक थोडा-बहुत खाने से ही काम चलाना पड़ता था
विषम परिस्तिथियो के बीच भी नोवाक ने 4 साल के उम्र में टेनिस की बारीकियो को सिखाना सुरु किया
16 वर्ष की आयु में नोवाक ने प्रोफेशनल टेनिस में कदम रखा
नोवाक जोकोविच ने 2006 में डच ओपन में अपना पहला ATP टाइटल जीता
अब तक जोकोविच 23 ग्रेंडस्लेम जीत चुके है
जिसमे 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन , 7 विंबलडन ,व 3 US ओपन शामिल है
36 वर्ष का यह खिलाडी विश्व का नंबर 2 टेनिस खिलाडी है
खबर अच्छी लगी हो तो कृपया लिंक पर क्लिक करे विंबलडन 2023 : स्पेन के कार्लोस अल्वारेज ने विंबलडन जीतकर इतिहास रचा