वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक बढाइए || Website ka Traffic kese Badaye
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको बताने जा रहू की आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ा (Website ka Traffic kese Badaye ) सकते है क्योकि इस लेख लिखने की जरुरत बहुत सारे ब्लॉगर को है क्योकि आज के समय में लाखों लोग ब्लॉग्गिंग कर रहे है लेकिन उनमे कुछ ही प्रतिशत लोग सफल हो पाते है क्योकि ब्लॉग्गिंग के लिए आपको बहुत कुछ जानकारी होनी चाहिए |
ब्लॉग्गिंग में लोग शुरू तो कर देते है लेकिन कई कारणों की वजह से वो ब्लॉग्गिंग से हार मान जाते है क्योकि या तो उनका Adsense अप्रूवल नही मिल पाता है , या उनकी पोस्ट Google में सर्चिंग में नही आती है जिससे उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई ट्रैफिक नही आता अहि जिससे ना तो कोई इनको इनकम आती है इसलिए आप बहुत जल्दी लोग ब्लॉग्गिंग से हार मान लेते है |
आज के इस लेख ( Website ka Traffic kese Badaye) में यही बताने वाला हु की आप यदि ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप कैसे ट्रैफिक ला सकते हो और कैसे अच्छा पैसा कमा सकते है | तो चलिए इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िये ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये |
वास्तव में आज के समय में लाखों लोग महिना के लाखों रूपए ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा रहे हो और वो भी अपने घर बैठकर | यदि आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट (Website ka Traffic kese Badaye ) को ध्यानपूर्वक पढ़िये |
वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये Website ka Traffic kese Badaye ?
दोस्तों जब तक आप के वेबसाइट पर ट्रैफिक नही आएगा तब तक आप की मेहनत का मजा नही आएगा क्योकि ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो ही आप पैसा कमा पावोगे | इसलिए वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत ही जरुरी है क्योकि ट्रैफिक आएगा तो पैसा आएगा | मै आपको इस लेख के माध्यम से ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके बताने वाला हु तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़िये –
1 . अच्छे स्पीड वाला टेम्पलेट का उपयोग करिये –
आपके ब्लॉग की पहली सीडी यही है की वेबसाइट जल्दी और फ़ास्ट से ओपन हो जाए क्योकि कोई भी user इन्तजार नही करता है इसलिए आप को सबसे पहले आप के ब्लॉग या वेबसाइट का टेम्पलेट स्पीड में ओपन होने वाला काम में लेना चाहिए |
आप इस बात का ध्यान रखे की कोई भी user यदि 5-6 सेकंड से ज्यादा इन्तजार नही करता किसी भी वेबसाइट पर इसलिए आप को ऐसा टेम्पलेट को काम में लेना चाहिए जिसकी स्पीड मात्र 2, 3 सेकंड में ओपन हो जाये |
यदि आप के पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आप paid थीम को भजी काम में ले सकते है जिससे आप के ब्लॉग की स्पीड तेजी से रहेंगी तो user आपकी वेबसाइट को प्रॉपर देख सकेगा और उस पर कुछ समय तक रुका भी रहेगा और ब्लॉगर के लिए यही तो काम की बात है की उनकी वेबसाइट पर user कुछ समय तक रुक रहा है इसलिए आप अच्छी स्पीड वाली टेम्पलेट का use करे |
2 . वेबसाइट का डिजाईन अच्छा होना चाहिए –
User को लम्बे समय तक रखना है तो आपको अपने वेबसाइट का डिजाईन बहुत ही सुन्दर और अच्छा लुक देना बहुत ही जरुरी है क्योकि user को अच्छा वेबसाइट का डिजाईन लगेगा तो वो आपके ब्लॉग में जाकर अलग – अलग पोस्ट को पढ़ेगा |
आप भी सोचिये की एक हम किसी भी वेबसाइट को ओपन करते है तो उसका लुक अच्छा लगता है तो ही हम लोग उसकी अन्य पोस्ट पढ़ते है वरना उस वेबसाइट से बाहर आ जाते है क्योकि वेबसाइट की डिजाईन ही मन को ये फील करवा देता है की इसके अन्य पोस्टों को पढ़े या नही |
आप को यदि वेबसाइट अच्छे से डिजाईन नही करना आता है तो एक बार आप किसी डिज़ाइनर से एक बार अच्छे से user फ्रेंडली डिजाईन बनवा सकते है | इसलिए यदि आप को अपने वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाना है तो सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का डिजाईन बेहतरीन करवाइए और फिर देखिये आप के वेबसाइट पर कैसे ट्रैफिक की भरमार रहेंगी |
3 . हैडर और फूटर में आप page लगाये –
हमेशा इस बात का ध्यान रखे आपके ब्लॉग या वेबसाइट में pages जरूर बने हो जैसे की Abouts Us , Privacy Policy , Disclaimer और बाकि pages आप बना ले क्योकि आप के बारे में कोई भी user को इनफार्मेशन चाइये तो वो इन बने pages के द्वारा जानकारी ले सकते है |
4. Featured images अच्छी से बनाइये –
यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप एक अच्छी images बनाना बहुत ही जरुरी है क्योकि images एक ऐसी चीज है जो कसी भी इन्सान को रोक सकते है या पोस्ट के बारे में images से वो समझ सकता है |
आपने कई बार देखा होगा की यदि किसी पोस्ट की images अच्छी बनी हो तो कुछ अलग हटकर बनी हो तो हमे उस पोस्ट को पढने का जरूर try करते है वेसे ही आपको भी अपने ब्लॉग पर images को बहुत ही अच्छे से डिजाईन करनी है ताकि वो किसिस भी user को अपनी और आकर्षित करे और उसे उस पोस्ट को पढने के लिए मजबूर कर दे |
5 . दुसरे ब्लॉग पर यूआरएल (URL ) दे –
आप का यदि नया वेबसाइट है और आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का सोच रहे है तो आप किसी अन्य ब्लॉगर की वेबसाइट देखिये और उसकी पोस्ट को पढ़िये और उस पर अच्छा एक कमेंट करिये जिसमे आप अपने वेबसाइट का यूआरएल उसमे लगा सकते है |
जब भी कोई user उसकी वेबसाइट पर आएगा तो कई बार आपके द्वारा किये गये comments पर click करके आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आएगा तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा |
इसी तरह आप इन step के जरिये अपने ब्लॉग का ट्रैफिक ( Website ka Traffic kese Badaye) बढ़ा सकते है |
यह भी पढ़िये –
Featured images Seo Optimization Hindi
Best Web Hosting Services 2022 में |
अंतिम शब्द –
आज के इस लेख में मेने आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ( Website ka Traffic kese Badaye) उसके बारे में जानकारी दिया हु | यदि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो ये लेख आपके ले लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा | यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे तो इससे शेयर जरूर करियेगा |