कहाँ जाता है CBI छापेमारी में पकड़ा गया पैसा Where does the money caught in CBI raids go
आज के समय में युवा पीढ़ी को जनरल नॉलेज का ज्ञान होना भी बहुत ही ज्यादा अनिवार्य हो गया क्योकि आज के समय में किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए 40 प्रतिशत तो जनरल ज्ञान के बारे में पूछा जाता है | इसलिए सामान्य ज्ञान जिसे किताबी भाषा में GK कहा जाता है |
जनरल ज्ञान को बढ़ाने के आज के समय में कई तरीके है जिसमे आप रोजाना एक न्यूज़ पेपर को पढ़े , समाचार पत्र को देखे , आप किताबे और ट्रेंडिंग ब्लॉग को पढ़े , मोबाइल या लैपटॉप पर ट्रेंडिंग ज्ञान को देखे और सुने , इसके साथ आप पहलियो को हल करके भी अच्छा जनरल ज्ञान की प्राप्ति कर सकते है |
आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे है तो ध्यान – पूर्वक पढ़े और अपना उत्तर भी कमेंट्स करे –
Q.1 किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
– तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है
Q.2 भारत से पाकिस्तान में कितनी नदियां बहती हैं?
– भारत से पाकिस्तान में 5 नदियां का बहाव है सिंधु, रावी, चिनाब, सतलुज, झेलम।
Q.3 किस देश में साइकिल चलाने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है?
– इस्राइल में।
Q.4 किस देश में सिर्फ यहूदी लोगों की संख्या ज्यादा है?
-इजरायल में सबसे ज्यादा यहूदी निवास करते हैं।
Q.5 महाभारत का युद्द कब और कहां हुआ था?
-महाभारत का युद्ध 3067 ईसा पूर्व में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लड़ा गया था।
कहाँ जाता है CBI छापेमारी में पकड़ा गया पैसा
सीबीआई की छापेमारी में पकड़ा गया पैसा और सोना RBI अपने हिसाब से पेसो को सुरक्षित रखती है | सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा की इडी की और से जब्त किये गये पैसे 1 करोड़ रूपए तक की राशी को वो अपने पास रख सकती है |
Read More –
अनपढ़ इंसान क्या बिज़नेस करें ||Business Ideas For Uneducated in Hindi