जोबनेर की ज्वाला माता क्यों प्रसिद्ध है राजस्थान के इतिहास में

जोबनेर ढूंढाड़ का एक प्राचीन क़स्बा है। जो जयपुर से 45 किमी पश्चिम में स्थित है 

Jobner के पहाड़ी में बसा माता ज्वाला का मंदिर अपने आप मे चमत्कारी है 

Jobner  ज्वाला माता मंदिर का निर्माण 1296 में चोहन काल में करवाया गया था

ज्वाला माता ने राव भांगड़ को युद्ध जीतने में बहुत मदद की।

जब jobner किले पर आक्रमण हुआ तो पहाड़ी से एक मधुमक्खियों का झुंड निकलकर उनकी सेना को भगाया था

Jobner में आज भी चौहान वंश के शासकों का महल आज भी अच्छी तरह से बना हुआ है,

 जो बाहर से आए यात्रियों को जोबनेर के इतिहास को देख पाते हैं।