“Badhaai Do’ कहानी हिन्दी में
सार :-
Badhaai Do एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्ट कर रहे है हर्षवर्धन कुलकर्णी | बधाई दो फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पडनेकर मुख्य भूमिका निभा रहे है इस फिल्म में इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य ये है की हमारे समाज में गे और लेस्बियन लड़की को जीने का अच्छे से कोई अधिकार नही दिया जाता है तो इस फिल्म को देखने के बाद शायद लोगों की सोच बदले |
इस समय में सब जगह बधाई दो फ्लिम की बाते हो रही है लेकिन का साधारण शब्द में समझे तो इसका अर्थ होता प्ले | बधाई दो फिल्म लैवेंडर मैरिज नाम के ऊपर बनाई गई है लैवेंडर मैरिज का अर्थ होता है की दो अलग सेक्शुअल ओरिएटेसन के लोगों की शादी होना | ताकि समाज और परिवार के तानों से बचा जा सके |
भारत में अब भी लोग अपनी नजर में गे और लैवेंडर मैरिज नाम मैरिज को अलग नजर में देखा जाता है और इस फिल्म में प्ले लड़का और लेसिब्यन लड़की दोनों शादी करके इस समाज को एक बहुत ही अच्छा सन्देश दिया है ताकि भारतीय समाज की सोच बदल सके तो इनको समाज में जीने का अच्छे से हक मिल सके तो बधाई हो ये फिल्म इसी कहानी पर आधारित होकर बनाई गई है |
इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर :-
Badhaai Do में राजकुमार राव शार्दुल ठाकुर नाम के पुलिस वाले का किरदार निभाने को मिला है और भारतीय टीम में एक क्रिकेटर है जिनका नाम भी शार्दुल ठाकुर है और इस प्लेयर को आल राउंडर परफोर्मेंस के लिए भारत क्रिकेट में जाना जाता है | और इनके साथ सुमन सिंह के किरदार को निभाने वाली भूमि है जो पहली बार राजकुमार राव के साथ फिल्म कर रही है इनके अलावा शीबा चड्डा , लवलीन मिश्रा और चरम दरांग जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे है |
फिल्म के डायरेक्टर ??
Badhaai Do फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी है जो इस फिल्म को बनाई है | हर्षवर्धन पेशे से पेट्रोकेमिकल इंजिनियर है लेकिन ये अपनी पूरी इंजीनियरिंग के दौरान नाटक लिखने और डायरेक्टर करने में ही बिजी हुआ करते थे | इन्होने FTII से एडिटिंग का कोर्स किया हुआ है और 2014 में आई फिल्म हसी तो फसी का स्क्रीनप्ले और फिल्म के डायलॉग्स हर्षवर्धन के द्वारा लिखे गये थे |
हर्षवर्धन ने अपने डायरेक्टर कैरिएर की शुरुआत 2015 में की थी और 2015 में उनकी फिल्म हंटर से उनको काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद अब बधाई हो फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है |
बधाई फिल्म की रिलीस तारीख:-
Badhaai Do फिल्म की शूटिंग 5 जनवरी ,2021 को देहरादून में शुरू हुई थी और 6 मार्च 2021 को फिल्म की शूटिंग पूरी हुई इस फिल्म को पूरा होने में करीबन 2 माह लग गये | 25 जनवरी को इसका ट्रेलर में बताया गया है |
की ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को भारतीये सिनेमाघरों में रिलीस कर दी जाएगी और इस फिल्म को देखने के लिए लोग इतने उत्स्हाहिक हो रहे हैकि बस अब लोगो से इन्जार नही हो रहा है और में अपनी राय बताऊ तो मेरी भी बहुत ही इच्छा हो रही है की इस फिल्म को देखने के लिए |
बधाई दो कहानी क्या है :-
इस फिल्म में बहुत ही अच्छी कहानी लिखी गयी है जिसमे देहरादून में रहने वाले शार्दुल ठाकुर नाम का एक पुलिस वाला है जो करीबन 5 साल से सुमन नाम की लड़की से शादी करने के लिए पीछे लगा हुआ है |
लेकिन सुमन नाम की लड़की की उम्र 31 साल है जो भारतीय समाज में एक शादी की उम्र से ज्यादा हो चुकी थी | सुमन एक स्कूल में पीटी टीचर है |
शार्दुल ठाकुर सुमन को बहुत बार शादी के लिए राजी करता उसको समझाता की हम दोनों यदि शादी करेंगे तो समाज में एक जागरूकता आएगी लेकिन सुमन नाम की लड़की उसको हमेशा शादी के लिए माना करती रहती थी लेकिन सुमन एक लेसिब्यन थी जिससे उसको लडको में कम रूचि हुआ करती थी और लडकियों में उसकी रूचि थी |
शार्दुल ठाकुर भी गे था उसको भी लडकियों में कम और लडको में ज्यादा रूचि रखता था लेकिन शार्दुल ठाकुर अपने घरवालों और समाज के सामने शादी करके अपना बोझ कम करना चाहता था |
शार्दुल के लाख बार समझने पर सुमन शादी के लिए मान जाती है और दोनों की शादी कर दी जाती है लेकिन बात यहाँ कहा खत्म होने वाली थी |हमारे भारतीय समाज में यही रीति -रिवाज चलते आये है की शादी के कुछ दिन होते ही उसको घरवाले बच्चा करने पर शाम -सुबह टोकना शुरू कर देते है लेकिन शार्दुल के घरवालों को कौन बताये की लड़का गे है और लड़की लेस्बियन है |
आप सोचिये जब शार्दुल के घरवालों को पता चलेगा की ये बच्चा नही कर सकते है क्योकि लड़का गे और लड़की लेस्बियन है उनको ये सुनकर क्या जोरदार झटका लगेगा सोचिये आप कितनी मजेदार कहानी है बधाई दो फिल्म में |
यह भी पढ़े :-
राय :-
इस फिल्म में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त है इस लेख में कोई भी विचार Ganeshoffical की तरफ से नही दिए है इसमें किसी इंसान को लेख या कहानी में कुछ गलत लग रहा है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ लेखक की होगी ना की Ganeshoffical |
दोस्तों इस फिल्म के जरिये शायद अपना समाज में कुछ सुधार आएगा और में उम्मीद करता हु आप सब से यदि आपके सम्पर्क में यदि को लड़का गे और लड़की लेस्बियन है तो उनको अलग नजर से ना देखे उसको सपोर्ट करे और उसकी हिम्मत बने |
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न :-
1 . बधाई दो फिल्म कब रिलीज होगी ?
Ans – 11 फरवरी 2022 को |
2 . बधाई दो फिल्म के निर्देशक कौन है ?
Ans – हर्षवर्धन कुलकर्णी |
3 . बधाई दो में कौन सा एक्टर मुख्य भूमिका निभा रहा है |
Ans – राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर
4 . latest मूवी 2022 में कोनसी आ रही है ??
Ans – पुष्पा , बधाई दो |
5 . बधाई मूवी कहा देखे ??
Ans – Disney और Hot Star पर |
Badhai do bhut acchi comedy film hai or isse logo ko thora gey or lesbian girls ke bare me jo galat fahmi hai usme sudhar aayega .
Sir hume bhi trailer dekhker mja aaya ab iski realise hone ka wait kr rhe hai .
yes sir .
Osam bdhaai movie .ese dekhna na bule 11 February ko .
Bhut badiya movie hai
sorry sir mene aaj aapki post read kr rha hu or aaj 17 feb. ho chuki hai but me dekh to nhi paya abhi movie lekin aapki post ko padhker smaj gya ki movie ka motive kya hai . thanks sir .
Thanks sir
Is film ko dekhne ke baad bhi yadi logo ki thinking nhi badli to sir aap ke post or movie banne wale actor kuch nhi kr skte hai , Lekin is film ke jariye bhut logo ki soch me fark prega .
Sukriya sir