सुंदर पिचाई के जीवन की सम्पूर्ण कहानी Sundar Pichai Biography in Hindi
कौन है सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai Biography in Hindi ) जिनका जन्म 10 जून 1972 को तमिल परिवार में मदुरे ,तमिलनाडु भारत में हुआ था | जो अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल के सीईओ है | आप को में बता दु की गूगल ने अपनी कंपनी का नाम अल्फाबेट में बदल दिया है |सुंदर पिचाई ने गूगल सीईओ का पद अक्टूबर , 2004 को लिया था और दिसम्बर 3, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बने |
जन्म 10 जून 1972 तमिलनाडु भारत |
कमाई 20 लाख USD ( yr .) |
राष्ट्रीयता भारतीय |
स्पाउस अंजलि पिचाई |
पढाई आई आई टी खड़गपुर ( बी .टेक .) |
बच्चे काव्या पिचाई और किरण पिचाई |
माता – पिता रघुनाथ पिचाई और लक्ष्मी पिचाई |
कार्य Sundar Pichai Biography in Hindi –
सुंदर पिचाई 2004 में गूगल में आये शुरुआत में सुंदर पिचाई ने गूगल के सर्च बार पर छोटी टीम के साथ काम करते रहे इसके साथ उन्होंने गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी काम किया उनके देख -रेख में जीमेल और गूगल मैप्स पर काम किया | इसके बाद वो गूगल ड्राइव का हिस्सा बने फिर धीरे -धीरे वो जीमेल और गूगल मानचित्र का हिस्सा बनते गये | इसके बाद वो नवम्बर 19 , 2009 में क्रोम ओएस और क्रोमेबूक के जाच कर दिखाए |यह 13 मार्च 2013 को Andorid के परियोजना से जुड़े इनसे पहले एंडी रुबिन इसको संभालते थे | सुंदर Pichai ने अप्रैल 2011 से 30 जुलाई 2013 तक जीवा सॉफ्टवेर के निर्देशक बने थे |
सुंदर पिचाई की पढाई Sundar Pichai Biography in Hindi
भारत का नाम रोशन करने वाले इस भारतीय इंसान ने अपनी 10 वी तक की पढाई जवाहर स्कूल से की थी , और अपनी 12 वी क्लास तक की पढाई वाना स्कूल से पूरी की थी | इसके बाद इन्होने इंजीनियरिंग विषय में डिग्री भारतीय प्रोधोगिक संसथान से पूरी की | इसके बाद सुंदर पिचाई ने अपनी डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका चले गये थे और वहा जाकर इन्होने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषय में मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री हासिल किया |और इसके अलावा सुंदर पिचाई ने MBA की पढाई की डिग्री हासिल की | जहा उन्हें एक विद्वान साईंबेल और पामर विद्वान नामित किया गया |
सुंदर पिचाई की निजी जिंदगी
Google के सीईओ सुंदर पिचाई को किसी परिचय की जरुरत नही है क्योकि उनकी सफलता की कहानी कई लोगो को प्रेरित करती है | चन्नई में एक साधारण जीवन जीने से लेकर अपनी देश की आन सान उन्होंने बहुत बढाया है ऐसे बेटे पर भारत के लोगों को अपने आप गर्व महसूस करते है लेकिन में आपको बता देता उनको सहारा और मोटीवेट करने वाले इंसान को शायद हमारे से कम ही लोग जानते है | तो में उनकी पत्नी अंजलि पिचाई की बात कर रहा हु और उनकी प्रेम कहानी भी उनकी तरह साधारण थी वो एक सरल सव्भाव के थे और वो चेन्नई में रहकर एक साधारण लोगों की तरह जीते थे |
सुंदर पिचाई ने अपनी collage कर रहे थे तब अंजलि उनकी सहपाठी थी और वो बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद उनके 2 बच्चे हुए जिनका नाम काव्या और किरण है |साल 2011 में सुंदर पिचाई ने ट्विटर कंपनी को ज्वाइन करने का फैसला लिया था लेकिन google ने इन्हें अच्छा पैसा देकर जाने से रोक लिया था |
इसके साथ -साथ सुंदर पिचाई ने अपने collage के बच्चों के साथ जुड़े रहा करते थे और इनके साथ अपना अनुभव को बताया करते थे और उनको भी इन्होने बहुत सहारा दिया उनके भविष्य को उजागर करने में तो ऐसे थी उनकी निजी जिंदगी |
सुन्दर पिचाई के सोशल मीडिया अकाउंट :-
Instagram account – Sundarpichai
Facebook account – Sundar Pichai
सुन्दर पिचाई का करियर:-
सुंदर पिचाई ने 1 अप्रैल 2004 को Google में अपना इंटरव्यू देने गये और गूगल ने 1 अप्रैल को ही अपनी Gmail का Testing Version लॉन्च किया था और सुंदर पिचाई को इंटरव्यू में उनसे Gmail के बारे में कुछ प्रश्न पूछे गये तो सुंदर पिचाई को लगा की आज 1 अप्रैल तो ये मेरे साथ अप्रैल फूल कर रहे है लेकिन वो लोग कोई अप्रैल फूल नही खेल रहे थे |
सुंदर पिचाई को Gmail का use करने को कहा तब सुंदर पिचाई ने अपने विचारों को खुलकर उनके सामने बताये और देखिये उनके विचारों से सामने इंटरव्यूज इतने प्रभावित हुए की सुंदर पिचाई को उसी दिन जॉब ऑफर दे दिया | लेकीन गूगल का हिस्सा बनने से पहले सुंदर पिचाई मेकिंसे एंड कंपनी में काम किया करते थे और उन्होंने वहा कुछ सालों तक काम किया था फिर उसके बाद गूगल में आये | गूगल ने शुरूआती दिनों में Google Toolbar और Search से सबंधित जिम्मेदारी दिया |
Google AdSense approval tips in Hindi 2024
जब सुंदर पिचाई ने गूगल के टूलबार और सर्च पर काम करना शुरू किया तो समझने में बहुत कठिन option हुआ करता था | लेकिन धीरे – धीरे उन्होंने विचार किया की गूगल को क्यू ना अपना ही web browser बना लेना चहिये |
इनके सोचने के पीछे एक लोजिक भी था सोचो यदि किसी दिन माइक्रोसॉफ्ट ने अपना खुद सर्च इंजन develop कर उसे इन्टरनेट एक्स्प्लोएर में default option रख दिए तो google को फिर कौन पुछेगा | लेकिन जब यही बात को लेकर उन्होंने अपने सीईओ एरिक के सामने रखा तो एरिक को ये proposal महँगा लगा तो इसको मना कर दिया लेकी सुंदर पिचाई कहा रुकने वाले थे उन्होंने अपने सह – निर्माताओं को राजी करके 2006 में google chrome का प्रोजेक्ट approve करवा लिया |
सुंदर पिचाई की इनकम Sundar Pichai Biography in Hindi
अब बात करते है इनके इनकम की तो फरवरी 2016 में , इन्हें गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के 273 ,328 शेयरों से समानित किया गया , और जिसके साथ ही इनकी इनकम में बढोतरी हुई थी और इसके अलावा गूगल कंपनी को सुंदर पिचाई ने अपनी बढ़िया सेवा प्रदान करके 12 80 करोड़ रूपए कमाए थे | जबकि साल 2015 में इन्होने लगभग 600 करोड़ रूपए कमाए थे |
सुंदर पिचाई के अनमोल विचारधारा
- यदि आप एक सच्चे लीडर हो तो आपको सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान देने के साथ दुसरो की सफलता पर भी ध्यान देना जरुरी है।
- आप कुछ बार विफल हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक है। आप कुछ सार्थक प्रयास करते हैं तो आप बहुत कुछ सीखते हैं।
- अपने सपनों को पाना और दिल की सुनना महत्वपूर्ण है। कुछ ऐसा करें जो आपको उत्साहित करे।
- हम उन चीज़ों पर काम करने का प्रयास करते हैं जिनका उपयोग प्रतिदिन अरबों लोग करेंगे।
- बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और महानता के लिए प्रयास करें। चुनौतियों को विकास के अवसर के रूप में स्वीकार करें।
मुझे लगता है कि इस दुनिया में आशा की किरण बनना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। - आपको बहुत अनुकूलनशील होना होगा, और मुझे लगता है कि आगे बढ़ते रहने का सबसे अच्छा तरीका जिज्ञासु बने रहना है।
People also ask :-
Qus – सुंदर पिचाई की 1 दिन की सैलरी कितनी है ?
Ans – 1 दिन की कमाई 3.6 करोड़ |
Qus – सुंदर पिचाई का काम क्या है ?
Ans – business person , Computer scientist , business executive .
Qus – सुंदर पिचाई की सम्पति कितनी है ?
Ans – एक अनुमान के अनुसार गूगल का ब्रांड लगभग 101 .8 बिलियन अमरीकी डॉलर है और एक ब्रांड वैल्यू सीईओ की कुल सम्पति लगभग 9745 करोड़ रुपए है |
Qus – सुंदर पिचाई कहा के रहने वाले है ?
Ans – मदुरै , तमिलनाडु , भारत |
Qus – गूगल का चीफ कौन है ?
Ans – सुंदर पिचाई अल्फाबेट कम्पनी के सीईओ और उसकी सहायक कम्पनी गूगल एलएलसी के सीईओ है |
Qus – सुन्दर पिचाई की उम्र कितनी है ?
Ans – सुन्दर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को हुआ था |
Qus – सुन्दर पिचाई की पत्नी का क्या नाम है ?
Ans – सुन्दर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि पिचाई है |
Qus – सुन्दर पिचाई के पिता और माता का क्या नाम है ?
Ans – सुन्दर पिचाई के पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और माता का नाम लक्ष्मी पिचाई था |
सुन्दर पिचाई फोटोज –
Good sir.Real facts of Sundrar pichai
Very haplful your post .beause all people dont knowledge about of sunder pichai .
Best write abouts of sunder pichai . we are all indians proud of Mr. sunder pichai .
Sunder pichai jese person se hume sikhna chaiye . Sunder pichai ek middle class se utker aaj puri duniya me apna name kr diya .
Bhut accha likha ai aapne sunder pichai ke vare me . Mene aapki post ko accge se padha hu sir . Aapne inke bare me bhut hi bariki se vataya hai .